Laptop vs Computer कौन सा बढ़िया रहेगा क्या लेना चाहिए ?
क्या आप भी एक laptop या computer लेने की सोच रहे है और आज से पहले आपने कभी लिया नहीं है या पहली बार ले रहे हो ऐसे मैं आपको समझ नहीं आ रहा कि एक system कैसे ले आपको समझ नहीं आता कि एक लैपटॉप या computer लेने से पहले हमे क्या देखना चाहिए उसमे कौन सा ज्यादा बेहतर रहेगा हमारे रोज के कामों के लिए तो ऐसे मैं हम आज आपको बताने वाले है कौन सा ज्यादा बढ़िया रहेगा आपके लिए
Computer और laptop witch is better
सबसे पहले एक laptop या computer लेने से पहले आपको जान लेना जरूरी है दोनों के बीच मैं अंतर को दोनों के फायदे और नुकसान के बारे मैं तो आज हम आपको बतायेंगे दोनों के बीच के कुछ बेसिक से diffrance को जिससे आप खुद से अपने लिए एक बेहतर option का चयन कर सकते है तो चलिए जान लेते है !
Laptop vs computer मैं अन्तर
Performance
Sabse पहले बात कर लेते है performance की जो main part होता है किसी laptop या computer मैं और हर कोई चाहता है कि वह कोई भी सिस्टम ले तो उससे बढ़िया से बढ़िया performance मिले computer को अगर हम compair करे किसी लैपटॉप से तो हमे कंप्युटर मैं ज्यादा स्पीड देखने को मिल जाती है
तो यहां पर आपको बता दे अगर आप haevy काम करते है जैसे आप एक gamer हो या आप video editing करते हो तो तो आपको एक कंप्युटर लेना चाहिए उसमे आपका experience ज्यादा बढ़िया रहेगा लेकिन अगर आप normal ऑफिस का काम करते है या इन्टरनेट browsing करते हो तो आपको एक लैपटॉप लेना चाहिए यह आपके लिए बढ़िया रहेगा
Laptop buying guide in hindi
Portability
Probability से मतलब होता है जिससे आप एक जगह दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते है यहां पर आपको पता ही होगा कि एक computer को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना कितना मुस्किल काम होता है वही लैपटॉप को देखे तो आप इसे कहीं भी ले जाकर use कर सकते है
तो यहां पर हम आपको बता दे अगर आपका एक जगह से दूसरे जगह जाना ज्यादा होता है या आप trevel बहुत ज्यादा करते हो या आप school या कॉलेज मैं पड़ते हो तो आपको लैपटॉप लेना चाहिए
लेकिन अगर आपका पूरा काम ऑफिस मैं ही होता है या घर पर ही आप काम करते हो तो आपके लिए कंप्युटर लेना ज्यादा बेहतर रहेगा
Display size
अगर आप एक लैपटॉप लेते हो आपको एक limited size की display मिलती है जो आपको बड़ा या छोटा करने का option नहीं मिलता इसका मतलब आप जिस size की डिस्प्ले लेते है आपको वही use करना होगा जब तक उस laptop को use करते हो लकिन same चीज़ computer के साथ नहीं होता है आप जितना चाहिए अपनी डिस्प्ले size को बड़ा या घटा सकते हो ये काफी बड़ा अन्तर है एक laptop और कंप्युटर मैं
Upgradable
अगर आप computer खरीदते है तो आप इसके part को आसानी से अपग्रेड कर सकते है जैसे अगर आप moniter change करते हो आसानी से कर सकते हो या फिर kaybord, mouse, processor, ram, internal storage etc. आसानी से change कर सकते है आपको एक साथ पूरा system change करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन यही सब laptop मैं possible नहीं होता अगर आपके laptop मैं कोई दिक्कत आती है तो आपको पूरा laptop अपग्रेड करना होगा इसमें आपको Processor, राम, storege बढ़ाना इतना आसान नहीं होता इसलिए अगर आप upgradable सिस्टम चाहते है तो आप एक कंप्युटर ले सकते है और अगर आप लिमिटेड spacs के साथ खुस है तो laptop ले सकते है !
Price
सबसे मुख्य बात आती है कीमत की क्युकी हम सबका बजट लिमिटेड होता है हम ने एक कीमत का चयन किया होता है कि हम इससे उपर सिस्टम के लिए नहीं जा सकते है तो ऐसे मैं अगर आपको कम कीमत मैं अच्छी performance चाहिए या बेहतर फीचर चाहते है तो आप को जरूर computer के साथ जाना चाहिए लेकिन अगर आपको एक औसत परफॉर्मेंस चाहिए तो
आप laptop ले सकते हो ध्यान रखे एकसमान कीमत वाले laptop और computer मैं हमेशा कंप्युटर ही बेहतर सिस्टम होता है !
आखिरी मैं हम आप सब से यही कहेंगे कि अगर आपको अपना सिस्टम समय समय पर upgrade करना है या आपको एक बड़ी सी डिस्प्ले चाहिए ज्यादा powerful सिस्टम चाहिए कम कीमत मैं तो आपको एक कंप्युटर लेना चाहिए वही अगर आपका काम बाहर का ज्यादा होता है आपको सफर ज्यादा करना पड़ता है
तो आपको laptop ही लेना चाहिए !
उम्मीद है आपको अछे से समझ आ गया होगा कि आपको कौन सा सिस्टम लेना चाहिए कौन सा आपके लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा अगर अभी भी कोई बात रह गई हो तो कमेन्ट बॉक्स मैं बता सकते है
Comments
Post a Comment