अगर आप भी जानना चाहते है Smartphone मैं Multiple cameras का use क्या होता है और एक स्मार्टफोन फोन मै इतने कैमरा काम कहा पर आते है तो आज आप इस आर्टिकल मैं इन्हीं बातों के बारे मैं जानने वाले है वो भी आसान हिन्दी भाषा मै
मेरे फोन मैं dual camera है तो क्या हुआ मेरे फोन मैं triple कैमरा है रुको भाई मेरे फोन मैं तो quad कैमरा है !
जी हां आपने भी बहुत बार सुना होगा और तो और अब तो स्मार्टफोन मैं 5 5 कैमरा आने लगे है लेकिन use क्या है इतने कैमरा का एक स्मार्ट फोन के कैमरा मैं क्या एक कैमरा काफी नि है फोटो क्लिक करने के लिए क्या ज्यादा कैमरा होने से फोटो अछि आती है या फोटो की detailing बढ़िया मिलती है कई सारे ऐसे question जो आपके मन मैं भी कभी ना कभी जरूर आते होंगे या आपको पता नहीं होगा कि एक स्मार्टफोन मैं इतने सारे कैमरा का काम क्या है तो आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे और जानेंगे ईन cameras के काम क्या होते है !
सबसे पहले बात करते है कि आखिर इतने कैमरा फोन मैं दिए क्यों होते है जबकि DSLR मैं तो सिर्फ एक ही lans होता है फिर भी इतनी अछि फोटो आती है तो क्या स्मार्टफोन मैं एक कैमरा काफी नहीं होता तो आपको बता दे स्मार्टफोन मैं जितने भी कैमरा दिए होते है सबका काम अलग अलग होता सारे कैमरा अलग अलग जगह पर काम आते है तो चलिए ईन सभी कैमरा के बारे मैं बात करते है !Smartphone multiple Camera Uses
मुख्य रूप से हमे 4 प्रकार के कैमरा देखने को मिलते है !
1. Telephoto camera
2. Wide angle camera
3. Depth sensor
4. Macro camera
सबसे पहले बात करते है primary कैमरा की जो सभी फोन मैं देखने को मिल जाता है ये एक complet फोटो क्लिक करके दे देता है लेकिन अगर हमे किसी object पर ज्यादा फोकस करना होता हैै तो यहां पर ये बाकी के कैमरा काम आते है तो चलिए देखते है कौन सा कैमरा कहा पर काम आता है !
1. Telephoto lens
Telephoto lans का काम तब होता है जब हमे किसी दूर की moving activity को कैप्चर करना होता है !
Example के लिए देखे तो आपने देखा होगा किसी चलते हुई जानवर की फोटो काफी clear आ रखी होती है या किसी चलती हुई गाड़ी की फोटो काफी अछि क्लिक की होती है या किसी उड़ते हुई पक्षी की फोटो काफी बेह्तरीन कैप्चर की होती है और काफी दूर होने के बाद भी इनमे पूरी detailing आयी होती है तो telephoto lans द्वारा ये फोटो क्लिक की होती है जबकि अगर normal कैमरा से फोटो क्लिक करे तो ये फोटो साफ़ दिखाई नहीं देती या फोटो पूरी blur कैप्चर होती है और zoom करने पर कुछ दिखाई नहीं देगा इसी moving activity और दूर की फोटो को जूम करने के लिए स्मार्टफोन मैं telephoto lans दिया होता है !
2. Ultra wide angle camera.
Smartphone मैं इस कैमरा का use तब किया जाता है जब हम एक group फोटो कैप्चर करते है इस कैमरा मैं normal कैमरा की तुलना मैं थोड़ा extra area कैप्चर होता है जिससे बिना object को adjust किए एक अछे area को कैप्चर किया जा सकता है !
जैसे जब कभी हम किसी ग्रुप की फोटो click करते है तो कभी हमे देखने को मिलता है कि पूरे ग्रुप की फोटो या जितना area हम अपनी image मैं चाहते है उतनी कैप्चर नहीं हो पाती है जिससे हमे photography के लिए या तो लोगों को पीछे हटने के लिए बोलना पड़ता है या खुद से पीछे हटना पड़ता है लेकिन wide angle कैमरा के साथ हमे ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है और normal कैमरा से काफी ज्यादा area capture हो जाता है !
3.depth sensor.
Depth sensor का main काम image मैं object के background को capture करना होता है जिससे main camra पूरा फोकस object पर कर्ता है और background मैं कोई भी noice देखने को नहीं मिलती !
जैसे जब कभी हम portrait फोटो click करते है तो हमे चाहिए होता है पूरा फोकस object पर हो और हमे background मैं कुछ भी चीजे दिखाई ना दे तो ऐसे मैं काम आता है depth sensor जो हमे background को blur करने मै मदद कर्ता है !
4. Macro camera.
जब हम किसी छोटी सी चीज़ जैसे चींटी या कोई और insect की फोटो क्लिक करनी होती है तब मैक्रो का use होता है जिससे हमे एक बेह्तरीन quality का फोटो देखने को मिल जाता है जो normal कैमरा से possible नहीं होता है !
जब हमे कोई close pic click करनी होती है जैसे 4cm या 5cm तक तो ऐसी pic normal camera capture नही कर पाता तो यहां पर जरूरत होती है एक macro कैमरा की जिससे हम काफी close pic आराम से click कर सकते है यह आजकल हमे लगभग हर फोन मैं देखने को मिल जाता है !
आम तौर पर स्मार्टफोन मैं हमे यही कैमरा देखने को मिलते है उम्मीद है आपको काफी समझ आ गया होगा कि आखिर स्मार्टफोन मैं ईन कैमरा का use क्या होता है जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स मैं जरूर बताये अगर artical आपको पसंद आया या इससे कोई information आपको मिली तो इसे आगे जरूर shear करे ताकि और लोग भी इस artical को पड सके !
धन्यवाद
Comments
Post a Comment