आप सब ने भी बहुत बार सुना होगा pixel के बारे मैं लेकिन इसके बारे मैं जानते बहुत कम लोग है अखिर pixel क्या होते है और इनका काम क्या होता है एक डिस्प्ले मैं या एक image मैं तो आज हम आपको बताने वाले है कि pixel होता क्या है जिससे आप अपने लिए एक बेहतर pixel वाली डिस्प्ले ले सके वो चाहे मोबाइल फोन की हो या टीवी हो या फिर कोई Laptop या मॉनीटर हो
Pixel क्या होता है
Pixel को picture element भी कहते है
हमारी मोबाइल या Laptop या फिर टीवी की स्क्रीन बहुत सारे छोटे छोटे डॉट्स से बनी होती है जो स्क्रीन मैं किसी भी प्रकार की इमेज को बनाती है यह डॉट्स हमारी स्क्रीन मैं लाखो करोड़ों की संख्या मैं होते है ईन छोटे छोटे डॉट्स को को हम एक बल्ब की तरह भी समझ सकते है जो जलकर एक स्क्रीन मै किसी भी प्रकार की इमेज बना सकते है ईन डॉट्स या बल्ब को pixel कहते है या हम यह भी समझ सकते है कि pixel किसी भी स्क्रीन की सबसे छोटी इकाई है जो लाखो करोड़ों की संख्या मैं मिलकर एक स्क्रीन बनाती है
जैसे आपने कई बार सुना होगा कि यह स्क्रीन HD है इसका मतलब इस स्क्रीन मैं 720+1280 pixel लगे हुई है 720 horizontal और 1280 pixel vertical मैं लगे हुई और यह स्क्रीन total 921600 pixel से मिलकर बना हुआ है इतनी छोटी सी स्क्रीन मैं इतने सारे pixel लगा दिए जाते है जिन्हें हम देख नहीं सकते लेकिन जूम करने पर या microscope से देखने पर यह आसानी से दिख जाते है
Must read about HDR
Pixel कैसे काम कहते है
मुख्य रूप से pixel मैं 3 तरह की light का use किया जाता है RGB (Red , blu, green ) जो आपस मैं जलकर किसी भी तरह की इमेज को बना सकते है जितने ज्यादा pixel किसी स्क्रीन मैं लगे हो तो उसकी स्क्रीन उतनी ज्यादा अछि व गुणवत्ता वाली होती है और स्क्रीन ज्यादा साफ़ दिखाई देती है
know about display resolution in hindi
जैसा कि आप अक्सर सुनते भी होंगे megapixel के बारे मैं या आप जानते होंगे कि जितने ज्यादा megapixel का आपका कैमरा होगा फोटो उतनी अच्छी आएगी 1 megapixel मैं 10 लाख pixel लगे होते है ऐसे ही अगर आपका कैमरा 10MP का है तो उसमे 1 करोड़ pixel लगे होंगे जो इमेज मैं ज्यादा detailing कैप्चर करते है जिससे हमारी फोटो काफी अच्छी आ जाती है same case स्क्रीन के pixel के साथ भी होता है जितने ज्यादा pixel एक स्क्रीन मैं लगे होगे स्क्रीन उतनी ही साफ़ और colour ज्यादा अछे देखने को मिलेंगे अगर आप भी एक नया फोन लेने की सोच रहे तो अब आपको तो आपको डिस्प्ले का फंडा समझ आ गया होगा उम्मीद है आप अपने लिए एक बेह्तरीन डिस्प्ले वाले फोन का चयन कर सकते हो
Mobile display type
Information आपको कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स मैं जरूर बताना और अगर अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ जरूर shear करना
धन्यावाद
Comments
Post a Comment